56 घाट, 26 लाख से ज्यादा दीपक: अयोध्या दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
Diwali 2025 Live: रामनगरी अयोध्या दीपक की रोशनी से जगमग हो उठी है, सरयू के तट से लेकर अयोध्या का हर कोना जगमगा रहा है. इससे पहले अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में रथ खींचा, आरती उतारी और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व गुरु वशिष्ठ का तिलक किया. रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा, जबकि पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से पहुंचे राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूपों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक आभा से भर दिया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह, राकेश सचान व सतीश शर्मा ने भी आरती उतारी.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर ड्रोन शो चल रहा है।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..दीयों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगाते घाट के साथ, यहां दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
(सोर्स: ANI/उत्तर प्रदेश सरकार) pic.twitter.com/yvivDYHUFl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
56 Ghats, Over 2.6 million lamps: Ayodhya Deepotsav sets world record
