छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आपने यातायात पुलिस को वाहनों को चेक करते ही चालान काटते ही देखा और सुना होगा लेकिन खैरागढ़ जिला यातायात पुलिस ने एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में ने उत्कृष्ट
कार्य करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया है। दरअसल खैरागढ़ केसीजी जिले मे 24 जनवरी शुक्रवार को को 36 वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत ‘सारथी सम्मान दिवस’ के अवसर पर यातायात साखा केसीजी में उत्कृष्ट कार्य के लिए वाहन चालकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ऐसे वाहन चालकों का सम्मान हुआ, जिनका व्यवहार व आचरण उत्तम हो, यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान न हुआ हो, जिनसे सड़क दुर्घटना न हुई हो, वाहन चलाते समय नशा न करते हो, वाहनों का बेहतर रख-रखाव करते हो और सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की हो एवं यातायात नियमों की बेहतर जानकारी हो।
![]()

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता
उल्लेखनीय है कि 01 से 31 जनवरी के बीच आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा माह अंतर्गत हाट बाजार में नुक्कड़-नाटक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसरपर यातायात पुलिस विभाग केसीजी के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। Traffic Police
यातायात पुलिस केसीजी द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार वाहन चालकों के उत्साहवर्द्धन के लिए आयोजित सारथी दिवस के अवसर पर समस्त बस, टैक्सी, ऑटो सहित अपने निजी वाहन चालकों तथा परिवार के सदस्यों को लाने ले जाने वाहन से महत्वपुर्ण घरेलु कार्यों को संपादित करने वाले परिवार को भी उनकी सेवाओं की मान्यता एवं प्रोत्साहन स्वरूप धन्यवाद कहने, मेडल प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देने या किसी सम्मानजनक तरीके से अभिवादन कर प्रोत्साहित किया गया।
Instead of issuing challan, traffic police honored the drivers. Read the full news.


