तीन दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // ग्राम के बस्ती अंदर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जहाँ पुरा गाव के ग्रामीण हुये शामिल हुए और हजारो की संख्या मे भीड़ देखा गया।
बता दे की साल्हेवारा ग्राम के बस्ती अंदर मे मां शीतला की आई कृपा से देवादि देव, नर्मदेश्वर महादेव, राम दरबार, लक्ष्मीनारायण, शिव परिवार, पंचमुखी हनुमान एवं शनिदेव प्रतिमा प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन रखा गया था। जिसमे गाव के सभी माता एवं बहने पुरुष शामिल हुए।

दुसरे दिन मंदिर का हुआ स्थापना तीसरे दिन भंडारा
लगातार दो दिनों से पूजा पाठ के साथ ही तीसरा दिन भव्य कार्यक्रम व समस्त श्रद्घालुओ के लिये भन्डारे का आयोजन हुआ। जहाँ बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसादी ग्रहण किये।
A three day grand Prana Pratishtha program was organized


