टीम इंडिया को लगा झटका, नीतीश रेड्डी T20I सीरीज से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की जीत से शुरुआत करने के बावजूद टीम इंडिया को लगातार बुरी खबर मिल रही है. पहले ही स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस सवालों के घेरे में है, जबकि दूसरे टी20 मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा भी चोटिल हो गए. अब एक और झटका सूर्यकुमार यादव की टीम को लगा है. युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. रेड्डी चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टीम में उस खिलाड़ी को जगह मिली है जो दो दिन में 2 बार खाता खोलने में नाकाम रहा. ये खिलाड़ी हैं शिवम दुबे.

इस चोट के कारण सीरीज से बाहर
टीम इंडिया को ये झटका लगा चेन्नई में दूसरे टी20 मैच से ठीक पहले. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि नीतीश कुमार रेड्डी को साइड स्ट्रेन है, जिसके चलते वो अगले कुछ हफ्तों के लिए बाहर हैं और सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. नीतीश को ये चोट दूसरे टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान लगी थी. वो कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच का हिस्सा थे. हालांकि, तब न उन्हें गेंदबाजी मिली थी और न ही उनकी बैटिंग आई थी.
शिवम दुबे की टीम में वापसी
नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में मुंबई के बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया गया है. हालांकि दुबे दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि शनिवार 25 जनवरी यानि दूसरे टी20 मैच के दिन वो मुंबई में रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे. ऐसे में वो 28 जनवरी को होने वाले तीसरे टी20 से टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे. दुबे की एंट्री ऐसे वक्त में हुई है, जबकि बीते 2 दिन में वो रणजी ट्रॉफी मैच की दोनों पारियों में 0 पर आउट हुए थे. ऐसे में उनकी फॉर्म कितनी असरदार रहेगी, ये देखने लायक होगा.
NEWS
Medical Updates: Nitish Kumar Reddy & Rinku Singh
Details
#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/hu3OdOG16J
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
नहीं मिली थी टीम में जगह
हालांकि, दुबे इससे पहले टीम इंडिया का हिस्सा थे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत में उनकी अहम भूमिका थी. इसके बाद वो जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम के साथ थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले उन्हें पीठ में चोट लग गई थी. इसके चलते वो अगले कुछ हफ्तों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहे. कुछ वक्त तक रिहैबिलिटेशन के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से वापसी की थी. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दुबे को शुरुआत में जगह नहीं मिली थी लेकिन अब एक बार फिर उनके लिए वापसी का रास्ता खुल गया है.
Team India got a shock, Nitish Reddy out of T20I series TeamIndia .. source
