Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट
खबर शेयर करें..

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने आज यानी मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट किया है. इस विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायल जवान को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है. ये घटना दर्शाती है कि सुरक्षा बलों की तमाम कार्रवाई के बावजूद नक्सली हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. Chhattisgarh

कहां हुआ ये IED विस्फोट

वहीं, एक अन्य एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नक्सलियों ने ये आईईडी ब्लास्ट पुरंगेल जंगल में किया है. जैसे ही सुरक्षा बल वहां से गुजरे, वैसे ही तेज धमाका हुआ. यह विस्फोट आईईडी के फटने का था, जिसे पहले ही नक्सलियों ने घटनास्थल पर छिपा कर रखा था. जबरदस्त धमाके में सुरक्षा बलों के तीन जवान चपेट में आ गए और गंभीर रूप ये घायल हो गए.बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल, बेहतर इलाज के लिए किया गया एयरलिफ्ट

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जवानों को किया गया एयरलिफ्ट

नक्सलियों के इस विस्फोट में सीआरपीएफ जवान प्रमोद कुमार (42 वर्षीय) और DRG कांस्टेबल विजय कुमार (26) गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों जवानों को कई चोटें आई हैं. वहीं, एक और जवान घायल हुआ है. बेहतर इलाज के लिए सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है. उनको रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र की बताई गई है. मामले में अधिक जानकारी का अभी इंतजार है. IED blast in Bijapur-Dantewada border area, 3 soldiers injured, airlifted for better treatment




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!