Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

पाकिस्तान में IED ब्लास्ट, क्वेटा में एटीएफ के वाहन को बनाया गया निशाना; एक जवान की मौत

पाकिस्तान में IED ब्लास्ट, क्वेटा में एटीएफ के वाहन को बनाया गया निशाना; एक जवान की मौत
खबर शेयर करें..

एएनआई// इस्लामाबाद। शनिवार को पाकिस्तान के क्वेटा में एक आईईडी विस्फोट में आतंकवादी निरोधी बल (ATF) के एक जवान की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। करणी इलाके में बरोरी रोड पर गश्त कर रहे एटीएफ के एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है।

इलाके की घेराबंदी की गई

एआरवाई न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, एटीएफ वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में सात जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। घटना के बाद सुरक्षा बल तुरंत विस्फोट स्थल पर पहुंचे और जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।

विज्ञापन..

क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस पर हुआ था हमला

इस बीच, जाफर एक्सप्रेस पर हुए भयानक हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण क्वेटा डिवीजन में ट्रेन संचालन स्थगित कर दिया गया है। बता दें, 11 मार्च को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बोलन घाटी में क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इस ट्रेन में 200 सुरक्षाकर्मी और 500 से अधिक यात्री मौजूद थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बलूच विद्रोहियों ने 214 बंधकों की हत्या करने का दावा किया है और 48 घंटे की अंतिम चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान की “जिद” और “बातचीत से बचने” को दोषी ठहराया है। बलूच विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना को अंतिम चेतावनी दिए जाने के बावजूद उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।

बयान में दावा किया गया, पाकिस्तान ने अपनी पारंपरिक जिद और सैन्य अहंकार का प्रदर्शन करते हुए न केवल गंभीर बातचीत से परहेज किया, बल्कि जमीनी हकीकत से भी आंखें मूंद लीं। इस जिद के परिणामस्वरूप, सभी 214 बंधकों को मार दिया गया।”

पाकिस्तानी सेना ने सभी 33 विद्रोहियों को मारने का किया दावा

गुरुवार को, आईएसपीआर पाकिस्तान के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ चौधरी ने कहा कि बलूचिस्तान में ट्रेन के अपहरण के बाद शुरू किया गया जाफर एक्सप्रेस निकासी अभियान पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि हमले की जगह पर सभी 33 विद्रोही मारे गए हैं।

IED blast in Pakistan, ATF vehicle targeted in Quetta; one soldier killed. source




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स