उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लग सकती रोक, विधायक आशा नौटियाल ने
राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 देहरादून // उत्तराखंड के चारों धामों से एक केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लग सकती है। केदारनाथ क्षेत्र की भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ दिन पूर्व केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने स्थानीय कारोबारियों, होटल-ढाबा संचालकों और घोड़ा खच्चर संचालकों के साथ बैठक की थी।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि कुछ लोग केदारनाथ क्षेत्र में मांस और शराब आदि पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग उठाई।
आशा नौटियाल ने कहा कि वह केदारनाथ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके संज्ञान में भी लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। आशा नौटियाल ने कहा कि कोई गैर हिंदू यदि यहां शराब और मांस पहुंचाने का काम कर रहा है तो साफ है कि वह केदारनाथ धाम को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।
ऐसे में इस तरह के लोगों के केदारनाथ क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। उन्होंने धामी सरकार के सामने मांग उठाई है कि इस ओर उनको एक सख्त ऐक्शन प्लान बनाना होगा।
चारों धामों के कपाट कब खुलेंगे
केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए दर्शनार्थ बंद हो चुके हैं। इस साल 2025 में धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है।
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम पर ले चुके मीटिंग
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम पर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं। उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं यात्रा के शुरू होने से पहले पूरी कर ली जाएं।
सीएम धामी ने ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान शुरू करने को भी कहा है। धामी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चारधाम की हेली टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने को सख्त ऐक्शन प्लान भी बनाया जाए।
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा से सबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। यात्रा रूट पर सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।
चारधाम यात्राकाल के दौरान यातायात प्रबंधन और यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
