Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 2500 से अधिक PM आवासों का गृह प्रवेश.. मोहभट्टा से PM मोदी ने किया शुभारम्भ 

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 2500 से अधिक PM आवासों का गृह प्रवेश.. मोहभट्टा से PM मोदी ने किया शुभारम्भ 
खबर शेयर करें..

जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 2500 से अधिक PM आवासों का गृह प्रवेश.. मोहभट्टा से PM मोदी ने किया शुभारम्भ

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// मोहभट्टा, बिलासपुर में 30 मार्च को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, कार्य प्रारंभ, लोकार्पण, गृह प्रवेश एवं शुभारंभ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 के पश्चात् पूर्ण हुए 3 लाख से अधिक ग्रामीण आवास के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया। इसी कड़ी में प्रमुख सचिव, मिशन संचालक एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में उपरोक्त अवधि में पूर्ण किए गए 2500 से अधिक ग्रामीण आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिला पंचायत में मॉनिटरिंग.. पंचायत ने दिया उपहार भी 

राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार गृह प्रवेश को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर जिले के सभी 221 ग्राम पंचायतों के गृह प्रवेश की निगरानी की गई एवं रिपोर्ट प्राप्त किए गए। गृह प्रवेश हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई थी, जिनके द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय के मार्गदर्शन में हितग्राहियों से संपर्क कर गृह प्रवेश की तैयारी की गई थी। पूर्ण आवासों की साफ़ सफाई एवं रंगरोगन कर फूल मालाओं से सजाया गया था।जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 2500 से अधिक PM आवासों का गृह प्रवेश.. मोहभट्टा से PM मोदी ने किया शुभारम्भ 

हमारे व्हाट्स ऐप चैनल से जुड़ने क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va4rwVJ1iUxTAwYpEI3T

घरों के अंदर एवं बाहर आकर्षक रंगोली सजाई गई थीं। हितग्राही परिवार, सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने मिलकर विधि विधान से पूजा अर्चन कर फीता काटकर नए आवास में गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश करने वाले हितग्राहियों को जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत की ओर से उपहार भी भेंट किए गए।

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 2500 से अधिक PM आवासों का गृह प्रवेश.. मोहभट्टा से PM मोदी ने किया शुभारम्भ 

आवास निर्माण पूर्ण कर गृह प्रवेश करने वाले परिवारों के उत्साहवर्धन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अगुवाई में सहायक परियोजना अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं आवास मित्र ग्राम-देवपुरा, गंडई एवं ग्राम-कटंगीकला, खैरागढ़ में आयोजित गृह प्रवेश में शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों को निर्माणाधीन आवास शीघ्र पूरा करने एवं आवास की सूची में छूटे हुए परिवारों को सर्वे में शामिल कराने की अपील की गई। ग्रामीणों में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रति उत्साह देखने को मिला।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!