Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

नौकरी के नाम पर ठगी..दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर ठगी..दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

नौकरी के नाम पर ठगी..दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Highlite

🔴 पांच लोगो से किये थे 37,67,900 रू. की धोखाधडी
🟡 लेवर इस्पेक्टर, चपरासी एवं शिक्षक पद में नौकरी लगाने के नाम से की गयी थी ठगी
🔴 आरोपीयो को गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है।
🟡 आरोपी भुवनेश देवांगन का पूर्व में भी ठगी का है मामला दर्ज, जिला बीजापुर थाना भैरमगढ़ में अप. क्रमांक 19/24 धारा 420 भादवि, के मामले में आरोपी जमानत पर था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के गंडई थाना में बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरे मामले को लेकर एस पी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आरोपियों ने बेरोजगारों से कुल 37 लाख 67 हजार 900/ रुपये की ठगी की थी।

अलग अलग पद के लिए कीमत.. लिए पैसे

मामला 2022 का है जिसमे आरोपी बिशेसर ध्रुव और भुवनेश देवांगन ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके मंत्रालय में अच्छे संपर्क हैं और वे नौकरी दिला सकते हैं। आरोपियों ने बेरोजगारों से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रकम मांगी थी। शिक्षक पद के लिए 15 लाख, चपरासी के लिए 8 लाख और लेबर इंस्पेक्टर के लिए 20 लाख की मांग की। झांसे में आकर संतोष और उसके रिश्तेदारों – संजू, विद्या, त्रिलोक और विवेक देवांगन ने मिलकर कुल 37.67 लाख रुपये नकद व ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से बिशेसर और उसके साथी भुवनेश देवांगन को दे दिए।

प्रार्थी संतोष देवांगन द्वारा आरोपी बिशेसर ध्रुव के खाते में फोन पे के माध्यम से 7,67,900 रूपये ट्रांजेक्शन किया गया है और विद्या देवांगन द्वारा आरोपी भुवनेश देवांगन के खाता में 1,50,000 रूपये ट्रांजेक्शन किया गया है, शेष रकम अलग-अलग तिथियों में नगद ले जाकर गंडई, धमधा एवं रायपुर में प्रार्थीगणों द्वारा भुगतान किया गया है। संतोष कुमार देवांगन 11,67,900 रूपये, संजू देवांगन 4,00000 रू., विद्या देवांगन 11,50,000 रूपये, त्रिलोक देवांगन 8,50,000 रूपये तथा विवेक देवांगन द्वारा 2,00000 रूपये कुल रकम 37,67,900 रूपये दिया गया है। आरोपीगण छः माह के भीतर नौकरी लगाने का वादा किये थे। नौकरी के नाम पर ठगी..दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। जब बेरोजगारों ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया और कहा कि वे नौकरी दिलाने के लिए पैसे दे दिए हैं। आरोपियों ने बेरोजगारों को चेक भी दिए थे, लेकिन वे बाउंस हो गए।

एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले दोनो ठगों को गंडई पुलिस ने सायबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पांच लोगों से कुल 37 लाख 67 हजार 900 रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को रायपुर और बलौदाबाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Fraud in the name of job… Police arrested two accused




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!