Google ने बताया, ये App की वजह से हो रही आपके Smartphone की बैटरी जल्दी-जल्दी खर्च
टेक खबर डेस्क खबर 24×7 स्मार्टफोन की बैटरी अगर जल्दी-जल्दी खर्च होती है तो साथ में एक चार्जर लेकर चलना पड़ता है. कुछ लोग इस समस्या से निपटने के लिए अपना साथ पावर बैंक भी कैरी करना पसंद करते हैं. स्मार्टफोन की बैटरी किस App की वजह से ज्यादा खर्च हो रही है इस बात का खुलासा गूगल ने कर दिया है.
गूगल ने इस बात को कन्फर्म किया है कि Instagram App की वजह से एंड्रॉयड डिवाइसेज की बैटरी तेजी से खत्म हो रही थी. पिछले कुछ समय से Android यूजर्स शिकायत कर रहे थे उनके डिवाइस में लगी बैटरी असामान्य रूप से जल्दी खत्म हो रही है. ये समस्या Instagram यूज करते समय या बैकग्राउंड में App के रन होने पर यूजर्स को आ रही थी.
कई लोगों ने इस परेशानी को Reddit, Twitter और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया. इसके बाद Google के एंड्रॉयड डेवलपर फोरम पर ऑफीशियल रिप्लाई में कन्फर्म हुआ कि Instagram ऐप Android ऑपरेटिंग सिस्टम में बैकग्राउंड में ज्यादा रिसोर्सेज को यूज कर रहा था. इस वजह से CPU पर लोड बढ़ रहा था. जिसके कारण बैटरी जल्दी-जल्दी खर्च हो रही थी. wakelock issue के नाम से इस परेशानी को पहचाना गया.
Meta ने दी यूजर्स को सलाह
गूगल के कन्फर्म करने के बाद Meta ने इस समस्या को स्वीकार कर लिया है. Meta का कहना है कि आने वाले अपडेट्स में यूजर्स को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. यूजर्स को कंपनी ने सलाह दी है कि Instagram के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें. साथ ही जरूरत नहीं पड़ने पर इसे बैकग्राउंड से हटा दें.
Google said, this app is causing your smartphone’s battery to drain quickly: source zeenews


