Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

WTC Final: एडेन मारक्रम की शतकीय पारी, चैंपियन बनने के करीब साउथ अफ्रीका

WTC Final: एडेन मारक्रम की शतकीय पारी, चैंपियन बनने के करीब साउथ अफ्रीका
खबर शेयर करें..

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका की टीम अब जीत के करीब है. उनको जीत के करीब लाने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एडेन मारक्रम हैं. मारक्रम ने साउथ अफ्रीका के लिए इस आईसीसी नॉकआउट फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लेकर आए.

यह भी पढ़ें : जिले में कई थाना प्रभारियों का तबादला

एडेन मारक्रम इस मैच में ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने 156 गेंदों का सामना करते हुए कुल 102* रन ठोक डाले. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके मारे. मारक्रम ने शुरुआत से ही अपनी बैटिंग धीमी रखी और बिना कोई खराब शॉट खेलते हुए शतक की ओर बढ़े. मारक्रम का बल्ला हालांकि, पहली पारी में नहीं चला था जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई थी. लेकिन यह शतक उन्हें ट्रोल करने वालों के गाल पर करारा तमाचा है.WTC Final: एडेन मारक्रम की शतकीय पारी, चैंपियन बनने के करीब साउथ अफ्रीका

एडेन मारक्रम की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका जीत के करीब है. अगर साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत जाती है तो उनके उपर से चोकर्स का दाग हट जाएगा. इससे पहले वे आईसीसी टूर्नामेंट में साल 2024 के टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वे खिताब पर कब्जा कर पाते हैं या नहीं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!