Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

चोरी का खुलासा: मंदिर में चोरी..पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का माल बांटा और छिपाया

चोरी का खुलासा: मंदिर में चोरी..पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का माल बांटा और छिपाया
खबर शेयर करें..

चोरी का खुलासा: मंदिर में चोरी..पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का माल बांटा और छिपाया

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायगढ़// पिछले दिनों श्याम मंदिर में नगदी रकम समेत लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।    Crime News

मिली जानकारी के अनुसार बीते 13-14 जुलाई की रात अज्ञात आरोपी ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, चार नग छत्तर, गलपटिया समेत करीब 25 लाख रुपये के धार्मिक आभूषण और दानपेटी से दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया था। घटना की रिपोर्ट श्री श्याम मंदिर मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध  कायम किया गया। Raigarh News

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल स्वयं मौके पर पहुंचे, उनके साथ सीएसपी अनिल विश्वकर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी, शहर के अन्य थाना स्टाफ, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी सक्रिय हो गया। तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी द्वारा पांच थाना प्रभारियों की विशेष टीम गठित की गई, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, पुराने अपराधियों से पूछताछ, डिजिटल साक्ष्य का विश्लेषण और राज्य व बाहरी जिलों में ऐसी चोरी के मामलों की तफ्तीश में लगाया गया। पुलिस महानिरीक्षक के डॉ० संजीव शुक्ला सर भी रायगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किये और विशेष टीम की मीटिंग लेकर उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने श्याम मंदिर और आसपास के चैराहों, बाजार, रेलवे स्टेशन सहित शहर के तमाम हिस्सों के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सवा लाख मोबाइल नंबर की जाँच शुरू की। Raigarh News

इसे भी पढ़ें : Xiaomi और Redmi यूज़र्स सावधान: फ़ोन में निकली बड़ी सुरक्षा खामी!

पुलिस टीम संदेही के घर तक पहुंची तो था फरार 

घटना से पूर्व संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक संदिग्ध युवक की पहचान कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। जिला पुलिस तथा श्याम मंडल ने आरोपी की सूचना देने ईनामी उद्घोषणा जारी किया गया। पुलिस को यहीं से एक लीड सूचना मिली जिससे संदेही की पहचान सारथी यादव, निवासी ठेंगागुड़ी थाना सरिया के रूप में हुआ। जब पुलिस टीम संदेही के घर तक पहुंची तो वह फरार मिला, लेकिन उसके परिजनों से पूछताछ पर यह पुष्टि हो गई कि वह घटना में शामिल है और वह मोबाइल का उपयोग नहीं करता। Crime News

पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी और आखिरकार ओडिशा बार्डर के पास एक गांव में सारथी यादव को धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह 13 जुलाई को सरिया से बस में रायगढ़ पहुंचा और सुबह से ही श्याम मंदिर की रेकी में लग गया। शाम को सब्जी मार्केट से प्लास्टिक पन्नी और लोहे का रॉड उठाया, फिर रात में बारिश के दौरान जब इलाका सुनसान हो गया, तो मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर के भीतर दाखिल हुआ और गर्भगृह से सोने का मुकुट, गलपटिया, कुण्डल और छत्तर चुराकर दान पेटी से नकदी रकम समेटी। चोरी का सारा माल बोरी में भरकर पैदल रेल पटरी के रास्ते कोतरलिया – महापल्ली होते हुए दियाडेरा पहुंचा और वहां से अपनी पत्नी नवादाई को फोन कर गांव के मानस भोय को मोटरसायकल लेकर बुलाया। गांव लौटने के बाद उसने अपनी पत्नी नवादाई, मानस भोय और उसके भाई उपेन्द्र भोय और गांव आये बरगढ़ ओड़िशा के परिचित विजय उर्फ बिज्जु प्रधान, दिव्य प्रधान को पूरी घटना की जानकारी दी और माल को छिपाने तथा बेचने की योजना साझा की।चोरी का खुलासा: मंदिर में चोरी..पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर चोरी का माल बांटा और छिपाया

रायगढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों के मेमोरेंडम कथनों के आधार पर चोरी गए सारे जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, एक मोटरसाइकिल और वारदात के समय पहना गया संतरा रंग का टी-शर्ट बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपये है। प्रकरण में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, संगठित अपराध की धारा-238, 299,111,3(5) बीएनएस बढ़ाई गई है ।  Raigarh News

इसे भी पढ़ें : प्रस्तावित खदानों को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जनसुनवाई को बताया दिखावा, कलेक्टर कार्यालय के घेराव की चेतावनी

गिरफ्तार आरोपी  

(1) सारथी यादव पिता गोलबदन यादव उम्र 33 वर्ष 

(2) नवादाई पति सारथी उर्फ वोट यादव उम्र 28 वर्ष 

(3) मानस भोय पिता सुशील भोय उम्र 23 वर्ष 

(4) उपेन्द्र भोय पिता सुशील भोय उम्र 30 वर्ष सभी ग्राम ठेंगागुड़ी थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़

(5) दिव्य किशोर प्रधान पिता स्व. भोला नाथ प्रधान, 34 साल निवासी ग्राम धुनीपाली थाना भठली, जिला बरगढ (उड़ीसा)

(6) विजय उर्फ विज्जु प्रधान पिता झसकेतन प्रधान, 34 साल निवासी ग्राम बडमाल थाना भठली, जिला बरगढ (उड़ीसा)

बरामद संपत्ति  

सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, 4 नग छत्तर, नकदी 10,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त रॉड, एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना, संतरा रंग के टी शर्ट कुल 26 लाख 80 हजार रूपये। Crime News




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!