श्री शिवमहापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक महोत्सव का भव्य शुभारंभ
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // वनाँचल ग्राम साल्हेवारा में 26 जुलाई से श्री शिवमहापुराण कथा एवं रुद्राभिषेक महोत्सव आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हो चुका है। इस सात दिवसीय आयोजन में प्रातः 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग अभिषेक एवं रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग का वैदिक अभिषेक विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हो रहा है। शिव महापुराण कथा – पं. ध्रुव नारायण शुक्ला बेमेतरा करेंगे वही आध्यात्मिक प्रवचन पं. मनहरण प्रसाद तिवारी, प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक करेंगें।
इसके साथ ही रामकथा वाचन प्रतिदिन शाम 4:00 से 6:00 बजे तक हो रहा है, जिसे श्रीराम कथावाचक पं. सूरज उपाध्याय सहसपुर का होगा। अंतिम विश्राम दिवस पर सभी श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।
पूरा आयोजन में वैदिक आचार्यगण पं. रविन्द्र तिवारी ‘खारा’, पं. शंकर पांडे, पं. दुर्गा प्रसाद तिवारी जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में अनुष्ठान संपन्न हो रहा है।
विशेष सहयोगी के रूप में मनोज अग्रवाल, दशरथ पटेल (सरपंच साल्हेवारा) मोहित रजक, रविन्द्र शर्मा, नोहर सोनवानी, दिनेश अग्रवाल, महावीर मरकाम, प्रेम जँघेल, आशीष शर्मा, दिलीप शुक्ला, मोहन श्रीवास आदि ग्रामजन व भक्तगण के सहयोग से यह आयोजन दिव्यता को प्राप्त हो रहा है।![]()
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक हरिहर समिति एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम साल्हेवारा है। जिन्होंने आसपास के सभी श्रद्धांलुओं को ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।


