Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, तीसरे की हेलमेट पहने से बची जान

Accident demo pic
खबर शेयर करें..

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, तीसरे की हेलमेट पहने से बची जान

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // तेज रफ्तार के चलते ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारपुर गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक हेलमेट पहनने की वजह से बाल-बाल बच गया।

रफ्तार से बाइक टकराया पेड़ में 

जानकारी के अनुसार, जोगीदल्ली निवासी दुलेश यादव (26), जमुनलाल निर्मलकर (27) और तरुण वर्मा तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से ठेलकाडीह गए थे। कार्य निपटाने के बाद जब तीनों रात करीब 9 बजे जोगीदल्ली लौट रहे थे, तभी सिंगारपुर मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से टकरा गई।

हेलमेट से बच गई जान 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुलेश यादव और जमुनलाल निर्मलकर सड़क पर दूर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा तरुण वर्मा ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई और उसे केवल मामूली चोटें आईं।Accident demo pic

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अहमियत की याद दिला गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!