शिकागो में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू, मशहूर कलाकार अनुराग शर्मा को मिलेगा सम्मान
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाले मशहूर सिंगर और एक्टर अनुराग शर्मा को अमेरिका के शिकागो शहर में विशेष सम्मान से नवाज़ा जाएगा।
यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा, संगीत और संस्कृति में उत्कृष्ट योगदान के लिए North America Chhattisgarh Association (नाचा) द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर अनुराग शर्मा 2 अगस्त को शिकागो में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति भी देंगे। यह कार्यक्रम न केवल प्रवासी भारतीयों के लिए भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की कला और कलाकारों के लिए भी गर्व का विषय है।![]()
अनुराग शर्मा की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ी प्रतिभा की वैश्विक पहचान का प्रतीक है और प्रदेश के कलाकारों को नई प्रेरणा प्रदान करेगी।


