Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

मानसिक रोगी की बंद कार में दम घुटने से मौत

Mentally ill patient dies of suffocation in a closed car मानसिक रोगी की बंद कार में दम घुटने से मौत
खबर शेयर करें..

मानसिक रोगी की बंद कार में दम घुटने से मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // मानसिक रूप से अस्वस्थ एक युवक की बंद कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह युवक शनिवार को दोपहर या शाम के वक्त वार्ड नंबर 19 में खड़ी एक ग्रैंड विटारा कार में घुस गया था, जो राजनांदगांव से आई थी और गलती से अनलॉक रह गई थी। युवक का शव रविवार रात करीब 9:00 से 9:30 बजे के बीच कार के मालिक द्वारा देखा गया।

युवक पिछले काफी समय से खैरागढ़ की सड़कों पर घूमता देखा जाता था। वह किसी से बात नहीं करता था और मानसिक रूप से असंतुलित था। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रविवार रात जब कार मालिक ने गाड़ी खोली, तो युवक मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। शव को तुरंत खैरागढ़ अस्पताल भेजा गया। सोमवार को पोस्टमार्टम किया और परिजनों को सौप दिया।Mentally ill patient dies of suffocation in a closed car मानसिक रोगी की बंद कार में दम घुटने से मौत

इलाज के लिए हुए थे कई प्रयास

थाना प्रभारी अनिल शर्मा और उनकी टीम ने इस मानसिक रोगी के इलाज के लिए पहले भी कई प्रयास किए थे। युवक को खैरागढ़ से बिलासपुर तक ले जाया गया था। लेकिन कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से उसका दाखिला संभव नहीं हो पाया था।

Slider is not published yet and saved as "draft"

परिवार में सिर्फ बुजुर्ग दादी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार युवक के परिवार में केवल दादा-दादी थे। हाल ही में उसके दादा का निधन हो गया है। दादी भी उम्रदराज और शारीरिक रूप से बेहद कमजोर हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!