महिला दर्द से परेशान, पेट में था 6 किलो का ट्यूमर, कलश के डाक्टरों ने दी नई जिंदगी
कैलाश चतुर्वेदी गंडई // छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7/ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा की एक महिला को बीते कई दिनों से गंभीर पेट दर्द से जूझ रही थी। शुरुआती जांच में बीमारी का पता न चलने पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने 6 किलो का विशाल ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचा ली। डॉक्टरों की टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर न सिर्फ महिला को नया जीवन दिया है, बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी मिसाल भी पेश की है।
दर्द ने छीन ली थी जिंदगी की उम्मीद
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा निवासी अनिता शोरी (45) पिछले कई दिनों से पेट में असहनीय दर्द से परेशान थीं। दर्द इतना ज़्यादा था कि वह न तो ठीक से खाना खा पा रही थीं और न ही उन्हें शौच में राहत मिल रही थी। परिजनों को लगा कि यह कोई सामान्य समस्या है, जिसके लिए वे उन्हें साल्हेवारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने सिर्फ सोनोग्राफी की सलाह दी, जिसके बाद परिजनों ने गंडई के कलश हॉस्पिटल का रुख किया।![]()
ऑपरेशन के बाद बाहर निकला 6 किलो का ट्यूमर
कलश हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने अनिता की गंभीरता को समझा और तुरंत गहन जांच शुरू की। सोनोग्राफी रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों को यह मामला सामान्य नहीं लगा। उन्होंने तुरंत ऑपरेशन का फैसला लिया। जब ऑपरेशन किया गया तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। अनिता के पेट से एक 6 किलो का ट्यूमर निकाला गया।
इस सफल ऑपरेशन पर कलश हॉस्पिटल गंडईअस्पताल के डॉ. लक्की वर्मा ने बताया, “मरीज की हालत बेहद गंभीर थी और ट्यूमर इतना बड़ा था कि यह सामान्य नहीं लग रहा था। हमने पूरी सावधानी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया और आखिरकार उसे निकालने में सफल रहे। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।”
परिवार ने डॉक्टरों को दिया धन्यवाद
ऑपरेशन के बाद अनिता अब सामान्य रूप से खाना खा रही हैं और उनके चेहरे पर अब राहत की मुस्कान है। अनिता के परिजनों ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सूझबूझ की वजह से आज अनिता बिलकुल ठीक हैं।


