Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

जंगल में मिले अज्ञात शव का पहचान न होने पर पुलिस व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें..

जंगल में मिले अज्ञात शव का पहचान न होने पर पुलिस व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा । 23 अगस्त दिन शनिवार को साल्हेवारा क्षेत्र के जंगल में ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से थाना साल्हेवारा पुलिस मिला था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। इसके बाद शव को पहचान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा के मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया।

नहीं हो पाया पहचान, किया अंतिम संस्कार 

पुलिस द्वारा मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्रों व गांवों में मुनादी कराई गई तथा सूचना प्रसारित की गई, लेकिन दो दिनों तक मृतक के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल सका।

ऐसी स्थिति में 25 अगस्त की शाम 6 बजे थाना साल्हेवारा पुलिस, जनप्रतिनिधि गण एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में श्मशान घाट साल्हेवारा में विधिवत अंतिम संस्कार किया गया। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!