Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

जिले में जप्त मादक पदार्थों 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली दवाइयां नष्ट

जिले में जप्त मादक पदार्थों 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली दवाइयां नष्ट
खबर शेयर करें..

जिले में जप्त मादक पदार्थों 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली दवाइयां नष्ट

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थों का बुधवार को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा नष्टीकरण किया गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार कुल 14 प्रकरणों में जप्त 266.6 कि.ग्रा. गांजा और 701 नग नशीली कैप्सूल/टेबलेट, जिसकी कुल कीमत 3,97,506 रुपये आंकी गई है, का निपटान किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

नष्टीकरण की कार्यवाही बीबीसी राइस मिल, ग्राम चिखलदाह (जिला केसीजी) में सम्पन्न हुई। समिति के सदस्यों एवं पंचों की उपस्थिति में गांजा को भट्ठी में जलाया गया, वहीं नशीली कैप्सूल/टेबलेट को जेसीबी के माध्यम से दबाकर नष्ट किया गया।

जिले में जप्त मादक पदार्थों 266.6 किलो गांजा और 701 नशीली दवाइयां नष्ट

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर द्वारा प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई है। समिति द्वारा न्यायालय की अनुमति प्राप्त कर जप्त मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया जाता है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!