Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

छात्राओं की हथेली पर गर्म तेल डालने के मामले पर प्रधान अध्यापिका समेत तीन निलंबित, सफाई कर्मी बर्खास्त

Suspension
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोंडागांव// माकड़ी ब्लाक के कारावाही उच्च प्राथमिक शाला में छात्राओं की हथेली पर गर्म तेल डालकर झुलसाने वाले मामले में दोषी पाई गई प्रधानअध्यापिका जोहरी मरकाम, शिक्षिका मिताली वर्मा व पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक अंशकालीक सफाई कर्मचारी डमरू यादव को बर्खास्त करने संयुक्त संचालक ने आदेश जारी किया है।

किसी छात्रा ने शौचालय के पास फैला दी थी गंदगी..इसलिए टपका दिया गर्म तेल

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को किसी छात्रा ने शौचालय के आसपास गंदगी फैला दी थी। पूछताछ करने पर किसी बच्चे ने स्वीकार नहीं किया तो शाला नायक ने 25 बालिकाओं की हथेली पर खौलता हुआ गरम तेल टपका दिया। इससे उनकी हथेली पर फफोले हो गए। कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच की थी। रिपोर्ट जेडी को सौंपी गई थी। एक छात्रा के पालक तिलक दास मानिकपुरी ने कहा कि जांच प्रक्रिया खत्म होने के बाद जब वे अपनी बच्ची से मिले तो वह स्कूल न जाने के लिए जिद कर रही थी।

निलंबन के विषय पर जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी का कहना है कि जांच में तीन शिक्षिका एवं सफाई कर्मचारी की लापरवाही को देखते हुए इनका निलंबन किया गया है। Suspension #source

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!