Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

राजनांदगांव झेरिया धोबी समाज का जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक..सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा

राजनांदगांव झेरिया धोबी समाज का जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक..सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा
राजनांदगांव झेरिया धोबी समाज का जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक
खबर शेयर करें..

राजनांदगांव झेरिया धोबी समाज का जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक..सामाजिक विषयों पर हुई चर्चा

राजनांदगांव। जिला झेरिया धोबी समाज राजनांदगांव की बैठक शांतिपूर्वक चिखली वार्ड नंबर 5 दीनदयाल नगर स्थित जिला सामाजिक भवन में रविवार को संपन्न हुआ है। बैठक के पूर्व भगवान शिव की पूजा अर्चना कर फूल माला चढ़ाया गया तत्पश्चात सामाजिक पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया है। जिला रजक (धोबी) समाज राजनांदगांव की अध्यक्षता डॉक्टर एल आर निर्मलकर जिला अध्यक्ष राजनांदगांव के सानिध्य में सभी पदाधिकारी एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष सचिव तथा सभी स्वजातीय बंधुओ और भाइयों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।

study point kgh

जिला झेरिया धोबी समाज की बैठक में मुख्य रूप से समाज को एकजुट कर सामाराजनांदगांव झेरिया धोबी समाज का जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक..सामाजिक विषयों पर हुई चर्चाजिक विषयों पर चर्चा की गई। वहीं आगामी दिवस पर दीपावली पर्व है जिसके तहत जिला स्तर पर दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकार ने कहा कि समाज में एकजुटता बनाए रखें और समस्त परिक्षेत्र सहित जिले में किसी भी तरह की समस्या आए तो जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को उससे अवगत कराए जिससे उसका समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त स्वजातिय बंधु समाज से जुड़े एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेवे जिससे समाज और भी मजबूत बनेगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधि का मकसद किसी सामाजिक समस्या या ज़रूरत का समाधान करना और सामाजिक प्रभाव पैदा करना होता है। समाज के युवाओं के लिए कहा कि सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा से छात्रों को अपनी भावनाओं को समझने और प्रबंधित करने, सकारात्मक संबंध बनाने, और ज़िम्मेदार फ़ैसले लेने में मदद मिलती है। समाज कार्य एक व्यवसायिक सेवा है यह समस्याग्रस्त लोगों को मदद देने का काम करता है। समाज कार्य, समाजिक विज्ञान है और यह वैज्ञानिक और क्रमबद्ध ज्ञान की प्रणालियों पर आधारित है। जिलाध्यक्ष डॉ लेखराम निर्मलकार ने बैठक को सफल बनानें के लिए समस्त परिक्षेत्र सहित जिला पदाधिकारियों को उनके सहयोग और उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया है।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकर, जिला कोषाध्यक्ष योगेश निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनवानी, जिला सचिव रोहित निर्मलकर, गोपीराम रजक रामनाथ निर्मलकर, युवा अध्यक्ष मुकेश निर्मलकर, जिला मीडिया प्रभारी लोकेश रजक, मधु निर्मलकर, अशोक निर्मलकर, नंदकुमार रजक, पंथराम, सुभाष निर्मलकर, देवनाथ राम, सुदर्शन निर्मलकर, गेंदाटोला अध्यक्ष दिलीप निर्मलकर, दीपचंद रजक सचिव गेंदाटोला, सुरेश निर्मलकर टेकहरदी, कृष्ण रजक लाल बहादुर शास्त्री नगर, गरीबा, कमलेश निर्मलकर डोंगरगढ़, कृष्ण रजक डोंगरगढ़, मीना रजक, भारती रजक, लक्ष्मीनाथ रजक, लाल बहादुर नगर, किशन निर्मलकर, शिव निर्मलकर, राजू निर्मलकर खैरागढ़, नील निर्मलकर परिक्षेत्र अध्यक्ष, हरीश निर्मलकर खुटेरी, किशन लाल निर्मलकर पुराना ढाबा, हीरालाल निर्मलकर पुराना ढाबा सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी है। 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?