संगीत नगरी की शुभांगी बनी विनर आफ मिस रायपुर
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अंबिकापुर के होटल सिटी इन में आयोजित कटघोरा फैशन शो में खैरागढ़ की शुभांगी ताम्रकार को विनर ऑफ मिस रायपुर का खिताब मिला इस कॉम्पिटिशन में मिसेस ,मिस, किड्स, ट्रांस, मिस्टर कैटेगिरी रखा गया था।
इस काम्पिटिशन में प्रदेश भर के अलग-अलग जिले से लोग शामिल हुए थे इस आयोजन के ऑर्गेनाइजर लक्ष्मी गर्ग और डायरेक्टर किरण रहे। संगीत नगरी की मिस शुभांगी को विनर ऑफ मिस रायपुर के खिताब से नवाज़ा गया।
गौरतलब है कि शुभांगी कांफ्लुएन्स कालेज ऑफ इंस्टीट्यूट राजनांदगांव में बीकॉम अंतिम वर्ष की होनहार छात्रा भी है और नगर के दाऊचौरा वार्ड क्रमांक 17 निवासी विनोद जयश्री ताम्रकार की बेटी है और वो इसके पहले एक शार्ट फ़िल्म में भी एक्टिंग कर चुकी है और वहीं मॉडलिंग के क्षेत्र में भी उनकी गहरी रुचि हैं.
खास बात ये है कि शुभांगी की माता जयश्री ताम्रकार नगर पालिका में स्वच्छता कर्मी (सुपर वाइजर) के पद में कार्यरत है और उन्हें भी स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए अब तक राज्य और केंद्र स्तर पर कई बड़े पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। शुभांगी की उपलब्धि पर उनके परिजनों सहित समस्त शुभचिंतकों ने बधाई दी है।