69वें महापरिनिर्वाण दिवस: आदरांजलि सभा का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। 6 दिसंबर को भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महाबोधि बौद्ध विहार समिति द्वारा न्यू बस स्टैंड स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर आदरांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष उत्तम बागड़े ने बताया कि देश-दुनिया के साथ ही खैरागढ़ में भी महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आदरांजलि अर्पित करने से होगी।![]()
इसके बाद सामूहिक बुद्ध वंदना, त्रिशरण एवं पंचशील का पाठ किया जाएगा। अंत में 2 मिनट का मौनधारण कर उन्हें नमन किया जाएगा।
समिति ने कार्यक्रम में सामाजिक जनों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।


