Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

आस्था को झकझोर देने वाली घटना पर कार्यवाई, दो आरोपी गिरफ्त में

खबर शेयर करें..

आस्था को झकझोर देने वाली घटना पर कार्यवाई, दो आरोपी गिरफ्त में 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक चौंकाने वाली और आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के ग्राम सर्रागोंदी में बीते 30 वर्षों से भगवान हनुमान का प्रतीक माने जा रहे एक पीपल के पेड़ को कुछ असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में काट डाला।

पीपल के पेड़ से थी गहरी आस्था, होती थी रोज पूजा 

इस पवित्र पेड़ को लेकर ग्रामीणों की गहरी आस्था जुड़ी थी लोग रोज पूजा करते थे, दीप जलाते थे और अब उसी आस्था को उजाड़ दी गई। जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को दो लोग इमरान मेमन और प्रकाश कोसरे पेड़ को काटने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया तो वे भाग खड़े हुए।

आस्था को झकझोर देने वाली घटना पर कार्यवाई, दो आरोपी गिरफ्त में 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

परंतु अगली ही सुबह जब लोग वहाँ पहुँचे, तो पीपल का पेड़ ज़मीन पर पड़ा था पूरी तरह काटा जा चुका था। ग्रामवासी प्रमोद पटेल ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जांच में यह साफ हुआ कि इमरान मेमन अपनी ज़मीन समतल करना चाहता था, जिसके सामने यह पूजनीय पेड़ था।

आस्था को झकझोर देने वाली घटना पर कार्यवाई, दो आरोपी गिरफ्त में 

रातों-रात काटा पीपल का पेड़..

उसने प्रकाश कोसरे की मदद से रात में मशीन मंगवाई, और पेड़ को काट दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि घटना के बाद उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन को नदी में फेंक दिया ताकि कोई सबूत न मिले। अब पुलिस गोताखोरों की मदद से मशीन को खोजने में लगी हुई है।

आस्था को झकझोर देने वाली घटना पर कार्यवाई, दो आरोपी गिरफ्त में 

एक स्कूटी भी जब्त की गई है। धारा 238 BNS और शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Action taken on the incident that shook the faith, two accused arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!