Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

आदि आरोग्य रथ: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की अभिनव स्वास्थ्य पहल, वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा

आदि आरोग्य रथ: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की अभिनव स्वास्थ्य पहल, वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा
खबर शेयर करें..

आदि आरोग्य रथ: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की अभिनव स्वास्थ्य पहल, वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सशक्त बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “आदि आरोग्य रथ” वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अभिनव पहल का शुभारंभ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी (जिला शाखा) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया।

आदि रोग्य रथ” को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार तथा उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने “आदि आरोग्य रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभापति गण, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।आदि आरोग्य रथ: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की अभिनव स्वास्थ्य पहल, वनांचल तक पहुंचेगी विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि पीएम-जनमन क्षेत्र के वनवासी समुदायों एवं जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह एक विशेष पहल है। इस सेवा से जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा जा सकेगा।

सप्ताह में 3 दिन दूरस्थ अस्पताल से रेफर मरीज को मिलेगा परामर्श 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि “आदि आरोग्य रथ” वाहन सेवा के तहत सप्ताह में तीन दिवस  – सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार – को दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

यह सेवा शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव, जिला अस्पताल राजनांदगांव तथा अन्य शासकीय अस्पतालों हेतु निर्धारित रूट पर नियमित रूप से संचालित होगी, जिससे रेफर मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।

 

यह पहल “Continuum of Care” – यानी संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल की निरंतरता – की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के मरीजों को प्रारंभिक देखभाल से लेकर विशेषज्ञ परामर्श तक की सभी सुविधाएं एक श्रृंखला में सुनिश्चित होंगी।

 

“आदि आरोग्य रथ” सेवा जिले में “हर द्वार तक आरोग्य” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Adi Arogya Rath: An innovative health initiative of Khairagarh-Chhuikhadan-Gandai district, bringing specialist healthcare to the forest region.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!