Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाडी केन्द्रो में सहायिकाओं की हुई नियुक्त..

Anganwadi centers
खबर शेयर करें..

छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाडी केन्द्रो में सहायिकाओं की हुई नियुक्त

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाडी केन्द्रो में आं.बा. सहायिका के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। सभी नियुक्तियाँ शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है।

study point kgh

वही उक्त पद भविष्य में स्थाई नहीं होगा तथा बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है एवं इसके आधार पर शासकीय सेवा पाने का कोई आधार नहीं होगा। इसके लावा आंगनबाडी सहायिका को तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगी।Anganwadi centers

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चयनित उम्मीदवारों को 15 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान में देनी है। निर्धारित समय के उपरान्त कार्य पर उपस्थिति मान्य नहीं की जावेगी। चयनित उम्मीदवार को आवेदन के साथ में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दिया जाना अनिवार्य होगी। मूल प्रति उपलब्ध नही कराने के फलस्वरूप संबंधित उम्मीदवार की उपस्थिति मान्य नही की जावेगी। जिसके लिये वे स्वतः उत्तरदायी होंगे।

आंगनबाडी केन्द्रो में सहायिकाओं की हुई नियुक्त

उल्लेखनीय है कि छुईखदान परियोजना क्षेत्र के तहत आंगनबाडी सहायिका के पद पर आंगनबाडी केंद्र कुकुरमुडा 02 में श्रीमती आरती वैष्णव, रामपुरनवागांव में श्रीमती धनेश्वरी, अक्लकुआ में श्रीमती रोहिता पटेल, दल्ली में श्रीमती यशोदा जमेवर, कौरूआ में श्रीमती राजीम, डंडूटोला में श्रीमती सरस्वती उइके, लमरा में श्रीमती सीमा, मुरूम में श्रीमती बसंती, हाथीझोलाख़ुर्द में श्रीमती मालती मरकाम, बसंतपुर में श्रीमती दुर्गा मरकाम, छिंदारी में श्रीमती शारदा धुर्वे, भावे में कु. सीमा, मड़वाभाठा में श्रीमती संगीता कंवर, लवातरा में श्रीमती पूजा, बुढानमाठजंगल में श्रीमती द्रपती कंवर, परसाटोला में श्रीमती दिव्या, भूरसाटोला में श्रीमती सरिता बाई जंघेल एवं आंगनबाडी केंद्र कोटरीछापर में श्रीमती ममता वर्मा के नाम नियुक्त आदेश जारी हुआ है।

Assistants were appointed in 18 Anganwadi centers under Chhuikhadan project




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?