Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन ने वार्डों में किया सघन जनसंपर्क

भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन ने वार्डों में किया सघन जनसंपर्क
खबर शेयर करें..

भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन ने वार्डों में किया सघन जनसंपर्क

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव भाजपा के महापौर उम्मीदवार मधुसूदन यादव का आधार जनसंपर्क अनवरत रूप से जारी है। वे अपने दरि में कल अनेक स्थानों पर नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संचाधित करते कहा कि भाजपा का लंबा राजनैतिक इतिहास सहा है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। मसला चहे धारा 370 को हटाने कब हो, लोगों ने तो धारा 370 हटाने की हमारी घोषणा को दिवास्वप्न कहा करते थे, केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार आते ही हमारी पार्टी ने इसे कर दिखाया। आज जमू-कश्मीर देशवासियों के साथ एक रस हो रहा है, वहां कांग्रेस पोषित दशकों पुराना आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे जिन रहा है।

इसी तरह अयोध्या में औराम मंदिर निमोण को देहीं खीर बनाकर या महा उडता रहा कि यदि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो देशभर में खूनी संघर्ष प्रारंभ हो जाएगा, किन्तु सारे देशवासी गवाह है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण भी हुआ और लोग दर्शन का लाभ ले रहे है। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

देशवासी दर्शन का लाभ ले रहे हैं और देश में शांति व भाईचारा कायम है। एक झटके में तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म कर दिया गया। जब देशवासियों के लिए समान नागरिक कानून चनाने की प्रक्रिया चल रही है, गीघ्र ही यह सौगात भी देश के लोगों को मिल जाएगे।भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन ने वार्डों में किया सघन जनसंपर्क

भाजपा मिडिया सेल के अनुसार मधुसूदन यादव ने आगे कहा कि राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने की कल्पना को लेकर हमारी पाटी काम करती है। हम व्यक्तिनिष्ठ नहीं, बल्कि राष्ट्रनिष्ठ लोग है। हम जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाना हमारी परंपरा है, इतिहास साक्षी है। मधुसूदन यादव ने वार्ड नं. 31 जनता कॉलोनी लाखोली वार्ड नं 32 संजयनगर लखोले, वार्ड नं 33 वैवापारा लखोली, वार्ड नं. 35 लखोली वार्ड व वार्ड नं. 36 सेठी नगर में चर-घर जाकर जाम नागरिकों से आशीवांद मांगा।

इस दौरान पार्षद प्रत्याशी नासिका, गिरजा संतोष निर्मलकर, संतोष साहू जिलेश्वर प्रसाद साहू व चन्द्रका साहू के साथ ही विजय सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, सूर्यकांत गुप्ता, सुरेश साहू, राकेश विश्वकर्मा, ध्वनेश्वर साहू, जनकलाल साहू, सतीश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

BJP’s mayor candidate Madhusudan did intensive public relations in the wards




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!