Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

शराब खरीदते समय मारपीट: चाकू व बोतल से वार, तीन घायल

hamla file pic knif attaic
खबर शेयर करें..

शराब खरीदते समय मारपीट: चाकू व बोतल से वार, तीन घायल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // गंजपारा शराब भट्ठी में शनिवार शाम शराब की लाइन में धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों ने चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस के अनुसार, छोटा रामनगर कबीर चौक निवासी तेजपाल चौहान शनिवार की शाम करीब पांच बजे अपने दोस्तों गितेश वर्मा और तोषण साहू के साथ गंजपारा शराब भट्ठी शराब लेने पहुंचा था।

लाइन में लगे होने के दौरान गंजपारा निवासी अमन सोनी, लक्की गोप, दुर्गेश उर्फ दरवेश और तामू उर्फ तामेश्वर पहुंचे और पहले शराब लेने की बात कहकर तेजपाल को धक्का देकर पीछे करने लगे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मना करने पर आरोपितों ने तेजपाल को गालियां देते हुए चाकू से बांयी जांघ पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गए और खून बहने लगा।

बीच-बचाव करने आए तोषण साहू के सिर पर बीयर की बोतल मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, गितेश वर्मा को कांच के टुकड़े से मारा गया, जिससे उसे भी चोट आई है।hamla file pic knif attaic

Fight while buying liquor: Attacked with knife and bottle, three injured




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!