25 लाख की ठगी, बदमाशों को सिम बेचने वाला एजेंट गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // बसंतपुर पुलिस व साइबर सेल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह को मोबाइल सिम बेचने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी नागपुर का रहने वाला है जो मोबाइल सिम बेचने का काम करता था।
फर्जी सिम एक्टिव कर बेचता था ठगों को
फर्जी ढंग से सामान्य लोगों के नाम पर सिम एक्टिवेट कर उसे ठग गिरोह को 1500 रुपए में बेच देता था। जिस मोबाइल सिम का उपयोग कर ठग गिरोह के सदस्य लोगों को अपने झांसे में लेते थे और ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
आरोपी गुणवंत रामराव मते को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बसंतपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जो सिम ठगों को बेची थी, उसी मोबाइल नंबर से एक
व्यक्ति से 25 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोपियों ने खुद को ईडी का अफसर बताया और डिजिटल अरेस्ट कर प्रार्थी से 25 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। तभी संबंधित नंबर की डिटेल खंगाली गई। जो नागपुर के एक महिला की निकली।
महिला के नाम से था सिम, जो कॉल सेंटर किया जा रहा था इस्तमाल
पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो सामने आया कि एयरटेल कंपनी के पीओएस एजेंट गुणवंत रामराव मते ने फर्जी ढंग से महिला के नाम पर सिम एक्टिवेट किया था। जिसे ठग गिरोह को बेच दिया था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी द्वारा बेचे गए सिम का इस्तेमाल कंबोडिया और दुबई के कॉल सेंटर से साइबर ठगी के लिए किया जा रहा है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
