लापरवाही के साथ मस्ती पडा भारी : इतवारी बाजार के जिस नाले में बहा था, उसी के अंतिम छोर पर 24 घंटे खोज के बाद मिला शव
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// शनिवार को अचानक आई बाढ़ ने खैरागढ़ नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई। नगर के निचले इलाकों में पानी भर जाने से कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। मुख्य रूप से इतवारी बाजार का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में रहा, जहां कमर तक पानी भर गया और तेज बहाव के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। खैरागढ़-दुर्ग और खैरागढ़-राजनांदगांव मार्गों पर घंटों आवाजाही बंद रही। शाम होते-होते पानी उतरा, तब कहीं जाकर राहत की सांस मिली।
इतवारी बाजार में शनिवार को आई बाढ़ के दौरान लापता हुए 20 वर्षीय युवक अमित यादव का शव सोमवार शाम करीब 5.30 बजे नाले के अंतिम छोर से बरामद हुआ। अमित शनिवार को अपने दोस्तों के साथ शीतला मंदिर की छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर नहा रहा था। नीचे बहते तेज धार वाले नाले में वह बह गया और लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस की टीम देर रात तक उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 5 बजे से एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो शाम तक चलता रहा। इस बीच इतवारी बाजार स्थित मुर्गा मार्केट क्षेत्र के कुछ युवाओं और स्थानीय लोगों ने जब नाले के अंतिम छोर की तलाशी ली, तो करीब 5.30 बजे अमित का शव वहीं मिला।
अमित यादव अंबेडकर वार्ड निवासी था। छह महीने पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। वह मुर्गा दुकान में काम कर अपनी तीन बहनों और मां की जिम्मेदारी निभा रहा था। घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य होने के कारण उसका यूं असमय चला जाना पूरे परिवार के लिए गहरा आघात है। CRIME NEWS
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।
यह हादसा बाढ़ जैसे आपातकालीन हालातों में जोखिमभरे कृत्यों से बचने और जनजागरूकता की सख्त जरूरत को रेखांकित करता है। प्रशासन व समाज दोनों के लिए यह एक चेतावनी है कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
जानकारी के मुताबिक तुरकारीपारा निवासी 20 वर्षीय अमित यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ इतवारी बाजार क्षेत्र में शीतला मंदिर के पास बाढ़ के पानी में नहा रहा था। कुछ युवक मंदिर की छत से छलांग लगाकर पानी में खेल रहे थे, जिनमें अमित भी अपने साथियों के साथ था। तभी वह तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खैरागढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कराई, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
अमित यादव अपने परिवार का इकलौता बेटा है। कुछ महीने पहले पिता का निधन हो चुका है और अमित की तीन बहनें हैं जिसके साथ घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। वह नगर की एक मुर्गा दुकान में काम कर परिवार का भरण-पोषण करता है। CRIME NEWS
Fun and carelessness proved costly: The body was found after 24 hours of search at the end of the drain in Itwari Bazaar in which he was swept away
