Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

संगीतमय भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन

संगीतमय भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन 
खबर शेयर करें..

संगीतमय भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // “भागवत कथा प्रचार समिति” एवं “युवा संगठन समिति, राम नगर, कर्मा चौक रायपुर” के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य संगीतमय भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस पावन कार्यक्रम में कथा व्यास एवं भजन सम्राट, पूज्य संत कविचंद्र दास महाराज (श्रीधाम वृंदावन) ने अपनी मधुर वाणी में भक्तमाल की दिव्य कथाओं का सरस वाचन किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत हरि नाम संकीर्तन एवं मंगलाचरण से हुई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर सहभागिता की। श्री कविचंद्र दास जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण, श्रीराम एवं संत चरित्रों की मधुर कथाओं को भजन के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए जनमानस को आध्यात्मिक रस में सराबोर कर दिया।

संगीतमय भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन 

कथा के साथ-साथ संगीतमय भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” तथा “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे” की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया।

आयोजन समिति से डॉ. भागवत साहू ने बताया यह दो दिवसीय कार्यक्रम कर्मा चौक में शाम 7 से 9 बजे तक रहेगा।

कार्यक्रम में स्थानीय भक्तगणों सहित दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। यह जानकारी राजेश सोनी ने जारी किया है।


Rajesh soni raipur
रिपोर्ट : राजेश सोनी, रायपुर
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9993310240



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!