Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि

खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि
खबर शेयर करें..

खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नगर के युवा रंगकर्मी और आवाज फ़िल्म एंड थियेटर सोसायटी के संस्थापक शिशु कुमार सिंह को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध कार्य “छत्तीसगढ़ के रंगमंच का विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर आधारित था।

शिशु कुमार सिंह ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बी.ए. थिएटर, एम.ए. थिएटर और एम.फिल थिएटर की उपाधियाँ प्राप्त की हैं। उन्होंने परफॉर्मिंग आर्ट में नेट की पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और इसके साथ ही नई दिल्ली के संस्कृति मंत्रालय द्वारा फेलोशिप अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वे लगातार रंगमंच में सक्रिय हैं और नाटक निर्देशन, अभिनय के साथ-साथ प्रदेश और प्रदेश के बाहर नाट्य शिविरों में प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका पीएचडी शोध कार्य छत्तीसगढ़ के रंगमंच के इतिहास और वर्तमान स्थिति पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। शिशु कुमार सिंह को संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रोडक्शन ग्रांट भी प्राप्त हुआ था।खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि

उल्लेखनीय है कि शिशु कुमार, प्रधान पाठक शरद सिंह के सुपुत्र और आवाज फ़िल्म एंड थियेटर के संस्थापक हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान, आवाज फ़िल्म के सोशल मीडिया पेज पर उन्होंने देश-विदेश के कई कलाकारों की ऑनलाइन प्रस्तुतियाँ आयोजित की थीं, जिसमें विदेशी कलाकार भी शामिल थे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!