बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: सेप्टिक टैंक में मिला शव..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बस्तर// ‘बस्तर जंक्शन’ यूट्यूब चैनल के संचालक और निजी चैनल NDTV छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव एक ठेकेदार के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।
मुकेश चंद्राकर बस्तर क्षेत्र में एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और पत्रकार थे, जो ‘बस्तर जंक्शन’ नामक यूट्यूब चैनल का संचालन करते थे। उनकी अचानक हुई इस हत्या से पत्रकारिता जगत में शोक और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या पेशेवर कारणों की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
इस घटना से बस्तर के पत्रकारों में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय पत्रकार संघ ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है और ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।