Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

KCG में 56 हजार लोगों ने अभी तक नहीं कराई है राशनकार्ड की e-kyc, असुविधा से बचने 25 अक्टूबर तक अनिवार्य कराये e-kyc

CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त
खबर शेयर करें..

KCG में 56 हजार लोगों ने अभी तक नहीं कराई है राशनकार्ड की e-kyc, असुविधा से बचने 25 अक्टूबर तक अनिवार्य कराये e-kyc

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशनकार्डधारियों की ई केवाईसी पूर्ण कराने हेतु शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा 25 अक्टूबर 2025 तय की गई है। संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में ई केवाईसी अभियान तेजी से जारी है।

जिले में 56 हजार लोगों ने नहीं कराई है e-kyc

जिले में वर्तमान में 1,18,516 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिनमें पंजीकृत 4,21,685 सदस्यों में से 3,65,086 सदस्यों की e-KYC पूर्ण हो चुकी है, जबकि 56,599 सदस्यों की ई केवाईसी शेष है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेष पात्र सदस्यों की ई केवाईसी निर्धारित समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराई जाए।

कोटवार से कराई जाएगी मुनादी 

निर्देशानुसार कोटवारों के माध्यम से ग्रामों में मुनादी कराई जाएगी तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।CG में पहली बार हो रहा राशन कार्ड का सत्यापन..केवाईसी नहीं कराया तो पहले चावल रोकेंगे फिर होगा राशन कार्ड निरस्त

अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन दुकान या निर्धारित केंद्रों में जाकर शीघ्र e-KYC पूर्ण कराएं, जिससे खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी है आपके काम की खबरराशनकार्ड ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन, घर बैठे मोबाइल कर सकते है E-KYC, जाने पूरा तरीका

56,000 people in KCG have not yet completed e-KYC of their ration cards. To avoid inconvenience, it is mandatory to complete e-KYC by October 25.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!