Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

साल्हेवारा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति..भाजपा के इशारे कार्य कर रहे अधिकारी : यशोदा

साल्हेवारा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति..भाजपा के इशारे कार्य कर रहे अधिकारी : यशोदा
खबर शेयर करें..

साल्हेवारा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति..भाजपा के इशारे कार्य कर रहे अधिकारी : यशोदा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // साल्हेवारा से जिला पंचयत सदस्य के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर कांग्रेसियों ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी से नामांकन निरस्त करने की मांग की।

Sachin patel study point

स्कूटनी के दौरान जिपं क्षेत्र क्रमांक एक से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हेमलता मंडावी द्वारा नामांकन फार्म के साथ अनुसचित जनजाति होने के प्रमाण-पत्र की वैधता पर कांग्रेस प्रत्याशी केकती राजेंद्र मरावी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि हेमलता मंडावी द्वारा जमा किया गया जाति प्रमाणपत्र अन्य प्रांत महाराष्ट्र का होने के कारण निरस्त किया जाना उचित होगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जाति प्रमाण-पत्र दूसरे प्रदेश का

उन्होंने कहा कि छग राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़‌ने के लिए आयोग द्वारा इसी राज्य का निवासी और जाति प्रमाण- पत्र प्रदेश शासन द्वारा जारी किया जाना तय किया गया है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत जाति प्रमाण-पत्र दीगर प्रदेश का है इसलिए नामांकन आवेदन को ही निरस्त किया जाना सही निर्णय होगा।

इस दौरान अभ्यर्थी केकती मरावी के साथ विधायक यशोदा वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नीलांबर वर्मा, नपा नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, आरती महोबिया, रिंकू महोबिया, सहित अन्य मौजूद थे।साल्हेवारा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के नामांकन पर आपत्ति..भाजपा के इशारे कार्य कर रहे अधिकारी : यशोदा

भाजपा के इशारे पर काम कर रहे अधिकारी 

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि आपत्ति संबंधी आवेदन को लेने के इंकार करना और उसके बाद पावती नही देना यह साबित कर रहा कि अधिकारी आयोग के दिशा निर्देशों का दरकिनार कर भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कांग्रेस न्याय की आस मे हाईकोर्ट के दर पर दस्तक देगी।

Objection to the nomination of BJP’s authorized candidate from Salhewara…Officials are working at the behest of BJP: Yashoda




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!