राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साल्हेवारा मंडल में शस्त्र पूजन के साथ किया पथ संचलन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड छुईखदान अंतर्गत साल्हेवारा मंडल में मंगलवार को विजयादशमी उत्सव शस्त्र पूजन व पथसंचलन कार्यक्रम किया गया। संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष निमित्त यह आयोजन मंडल स्तर पर किया जा रहा है। RSS Path Sanchalan
बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जो आज विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक हिंदूवादी संगठन है जो सब समाज के हिन्दुओं को संगठित कर भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचा के पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। संघ समाज के सज्जन शक्तियों को जागरूक कर देश द्रोही , विधर्मियो से समाज को दूर रहने व गलत का विरोध करना सिखाती है। RSS Path Sanchalan
इस विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि रूपलाल यादव सेवा निवृत्त शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता रामपुर ने यह कहते हुए कि संघ विश्व भर के हिन्दुओं को संगठित करने का कार्य कर रही है सभी को शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर बधाई शुभकामनाए ,गीत अमृत वचन पश्चात मुख्य वक्ता कौशलेंद्र महाकौशल छत्तीसगढ़ प्रांत क्रीड़ा प्रमुख ने सभी को संगठन का महत्व बताते हुए हिंदू समाज को संगठित रहने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए संघ स्थापना के उद्देश्य व विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डाला सभी को संघ शताब्दी वर्ष की बधाई शुभकामनाए दी। RSS Path Sanchalan
इस पथ संचलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पेंद्र जिला प्रचारक , विशाल मारुतकर खंड कार्यवाह, बलदाऊ कुमार सोनी (गंडई) खंड बौद्धिक प्रमुख ,उत्तम राजपूत खंड व्यवस्था प्रमुख, पूर्व विधायक कोमल जंघेल के साथ साल्हेवारा मंडल से रोशन ज़ंघेल, दिनेश धरमगढ़े, निजाम मंडावी, राजू मिर्चें, डाक्टर देशमुख,ललित सोनी, मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, पारस ठाकरे, महेन्द्र यादव, संतोष ठाकुर, राधेश्याम मेरावी, सतीष वर्मा, उमेश मरकाम, चमन वर्मा के साथ बड़ी संख्या मे संघ के स्वयंसेवक बंधुओ,सामाजिक जनों, बच्चों व मातृशक्ति की उपस्थिति रही। RSS Path Sanchalan
