Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

महिला के नाम की दो सिम..दुकानदार ने बेचा किसी और को..मामला दर्ज

महिला के नाम की दो सिम..दुकानदार ने बेचा किसी और को..मामला दर्ज
खबर शेयर करें..

महिला के नाम की सिम निकाल ..दुकानदार ने बेचा किसी और को..मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई // मोबाइल शॉप के एक युवक ने महिला के नाम की दो सिम को किसी दूसरे को बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419,420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि केम्प-1 शास्त्री नगर निवासी लक्ष्मी चौहान ने शिकायत दर्ज कराई। 6 जून 2024 शाम 7 बजे अपना सिम पोर्ट कराने सिद्धीविनायक मोबाइल दुकान गई थी, जहां के व्यक्ति ने उसके आधार कार्ड की फोटो ली। उसे झांसा दिया कि फोटो ठीक से नहीं आई है और तीन बार फोटो खींचकर बायोमेट्रिक थम्ब लिया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने बताया कि मामले को साइबर सेल की से सहयोग लिया। साइबर टीम ने जांच शुरू की। तब पता चला कि उसके आधार कार्ड से दो अन्य सिम नंबर फर्जी तरीके से जारी किया है।महिला के नाम की दो सिम..दुकानदार ने बेचा किसी और को..मामला दर्ज

जबकि उसे पता ही नहीं था। उस सिम को बेचकर आरोपी ने लाभ अर्जित किया। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!