सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जाँच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा// थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरेला जंगल, बंजारी मंदिर के आगे सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना सबसे पहले ग्रामीण राजू राम वर्मा (उम्र 37 वर्ष, निवासी देवपुराधाट) ने डायल 112 पर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि शव एक अज्ञात पुरुष का है।
ऐसा है हुलिया, पहचान करने सहयोग की अपील
पुलिस ने बताया कि देखने पर मृतक का हुलिया उम्र लगभग 45-50 वर्ष के आसपास है व्ही ऊंचाई 5 फीट 2 इंच, बाल का रंग काला, काले, चेहरा चपटा वही दाढ़ी-मूंछ अधपकी है। शव में सिर्फ नीला अंडरवियर जिस पर R.K.G. लिखा है, गुलाबी रंग का गमछा, शरीर पर अन्य कपड़े नहीं है।
थाना साल्हेवारा में मर्ग क्रमांक 16/25 धारा 194 BNSS पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के थानों और ग्रामीणों से मृतक की पहचान में सहयोग करने की अपील करते हुए 94791-92125 पर सम्पर्क करने कहा है।
