Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

VIDEO: शादी मे शामिल हो रहे चिटफंड ठगी के मास्टर माइंड गिरफ्तार..ढाई साल से था फरार

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। निवेशकों के पैसे दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टीट्रेड लिमिटेड माइक्रो इंवेस्टमेंट के मास्टर माइंड डायरेक्टर तरूण साहू पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। चिटफंड के मुख्य आरोपी को घेराबंदी कर रायपुर के एक शादी समारोह से दबोचा गया है। पुलिस द्वारा अब तक इस कंपनी के 7 आरोपी डायरेक्टरों में से पांच की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वही अब भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसे पुलिस ने जल्द पकडऩे का दावा किया है। Fraud

चिटफंड कंपनी के मास्टर माइंड आरोपी डायरेक्टर तरूण साहू सहित अन्य के खिलाफ 387 निवेशकों से 2 करोड़ 29 लाख 98 हजार 460 रूपये का धोखाघड़ी करने का आरोप है। khairagarh crime news


      इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के 48.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी..ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैकर्स

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आरोपी की कंपनी ने रकम दोगुना करने का लालच देकर आरडी, एफडी, एमआईएस में राशि जमा करवाती थी। लेकिन अवधि पूर्ण होने के बाद भी एक भी निवेशक की राशि वापस नहीं लौटाई। इसके बाद निवेशकों ने कंपनी के डयरेक्टरों के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार कर लिया है। वही कुछ नयी संपत्ती का ब्यौरा भी दिया है। जिसकी तस्दीक की जा रही है। ताकि निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा लौटाया जा सके।

ये हैं कंपनी के सात आरोपी डायरेक्टर..

चिटफंड कंपनी सर्वोदय मल्टिट्रेड लिमिटेड के माइक्रो इंवेस्टमेंट के सात डायरेक्टर को मामले में आरोपी बनाया गया है। जिसमें मुख्य मास्टर माइंड आरोपी डायरेक्टर तरुण साहू (अर्जुनी-बालोद), राजकुमार साहू (खैरागढ़), छम्मन दास साहू (अर्जुनी), कमलेश कोठले (सोनेसरार खैरागढ़), सत्यपाल वर्मा (चिचा), रंजित सोनकर (भरवेली माईन्स बालाघाट) और राजेन्द्र स्वसी (रांची) शामिल है। इन आरोपियों में से तरूण, कमलेश, राजकुमार, छम्मन और सत्यपाल की गिरफ्तारी हो चुकी है। chitfund company


      इसे भी पढ़ें: CG Police Promotion: छग पुलिस के 25 TI बने DSP..प्रमोशन लिस्ट हुआ जारी


ऐसे देते थे झांसा..

चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को 1 साल से चार साल तक जमा करने पर 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक हर माह ब्याज देने का लुभावना वादा करते थे। वही फिक्स डिपॉजिट 5 से लेकर 15 साल तक जमा करने पर रकम दोगुना और कई गुना हो जाने का भी झांसा देते थे। साथ ही एमआईएस स्किम में एक मुस्त 1 लाख राशि जमा करने पर हर माह 1300 रूपये ब्याज की रक्कम देने की बात कहते थे। इस तरह कंपनी ने लगभग 387 निवेशकों से लगभग 2 करोड़ 29 लाख 98 हजार 460 रूपये तक जमा करा ली। लेकिन संबंधित बातों को लाभ निवेशियों को नहीं हुआ है।

KCG पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व एएसपी नेहा पांडेय मार्गदर्शन में एसडीओपी लालचंद नोहले के नेतृत्व में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश साहू की टीम ने सायबर सेल की मदद से संयुक्त टीम बनाकर प्रकरण जांच पड़ताल शुरू कर दी। कंपनी के मुख्य आरोपी के मूल निवास व टेक्निकल आधारों पर अन्य जिलों में रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी तरूण साहू रायपुर में एक शादी समारोह अटैंड करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।.


      इसे भी पढ़ें: भाजपा की पहली टीम की घोषणा होगी जल्द..ठेलकाडीह बनेगा नया मंडल, तैयारी जारी


सिपाहियों को SP ने बढ़ाया हौसला

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक चन्द्र विजय सिंह, शिशुपाल साहू को पुरस्कृत किया। साथ ही अन्य प्रकरणों की भी तत्परता से कार्रवाई करने लिए हौसला बढ़ाया।

ठगी के पैसे से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा..जांच जारी

चिटफंड कंपनी के मुख्य आरोपी तरूण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरूआत जांच में पुलिस को बड़ी क्लू मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोगों की गाढ़ी कमाई जमा करवा कर बेनामी संपत्ति खरीदी है। वही कुछ प्रॉपर्टी खरीदने के लिए एडवांस भी दिए है। खैरागढ़, बालाघाट सहित अन्य जगहों पर करोड़ों की जमीन है। जिसे दूसरे-दूसरे लोगों के नाम पर खरीदा गया है। जिसकी पुलिस बारिकी से जांच कर रही है। The mastermind of the chit fund fraud attending the wedding was arrested

https://www.youtube.com/shorts/Xn9rC_U2TPg

 


रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!