Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

भाजपा ने किया बिजली दफ्तर का घेराव..सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। सुरक्षा निधि बढऩे से बिजली के बिल में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मंगलवार को भाजपा ने विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर दिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है। बिजली बिल हाफ करने का वादा करने वाली सरकार ही जनता के जेब में डाका डालने पर तुली हुई है। भाजपा ने विद्युत कंपनी के मुख्य कार्यपालन अभियंता अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले मंगलवार दोपहर को अंबेडकर चौक के पास भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से जिलाध्यक्ष घम्मन साहू के नेतृत्व में भाजपाई नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौक से रवाना हुए। #KHAIRAGARH, BJP gheraoed the electricity office

विज्ञापन..

    इसे भी पढ़ें: शादी मे शामिल हो रहे चिटफंड ठगी के मास्टर माइंड गिरफ्तार..ढाई साल से था फरार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जो अस्पताल चौक, गोलबाजार, राजीव चौक, नया बस स्टैंड से होते हुए विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को गेट पर ही रोक दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने घेराव कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे की। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश सिंह, शौर्य दित्य सिंह, खैरागढ़ विधानसभा युवा मोर्चा प्रभारी आयश सिंह, आलोक श्रीवास, आशीष सिंह, रामाधार रजक, चंद्रशेखर यादव, अनिल अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शौर्यदित्य सिंह, गिरिराज किशोर दास, नरेंद्र श्रीवास, विकेश गुप्ता, अजय जैन, प्रफुल्ल ताम्रकार, शशांक ताम्रकार, अनिल अग्रवाल गंडई, श्रवण जंगल, शैलेंद्र मिश्रा, विनय देवांगन, महेश गिरी, ललित चोपड़ा, ऋषभ सिन्हा, लोकेश निषाद, एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

    इसे भी पढ़ें:  CG Police Promotion: छग पुलिस के 25 TI बने DSP..प्रमोशन लिस्ट हुआ जारी


जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही सरकार

         ज्ञापन सौपते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष        

भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बीते चार साल के दौरान बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की है। अब सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाल रही है। बिजली बिल हाप करने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार अब जनता पर बिजली बिल का अतिरिक्त भार डालकर वादाखिलाफी कर रही है। सरकार के इस रवैये से आम जनता हलाकान है। 15 साल के भाजपा कार्यकाल में कभी उपभोक्ताओं को बिजली की कमी महसूस नहीं हुई, लेकिन कांग्रेस के शासन में बिजली कटौती आम बात हो गई है।


    इसे भी पढ़ें: IFFI 2022: 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन..बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां हुई शामिल


कांग्रेस सरकार कर रही वादा खिलाफी

भाजपा के नए जिला अध्यक्ष बनने के बाद घम्मन साहू का यह पहला बड़ा प्रदर्शन था। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की असली चेहरा अब मतदाताओं के सामने आ चुकी है। अब उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। उपभोक्ता अनाप-शनाप बिजली बिल से परेशान हो गई है। BJP gheraoed the electricity office

गेट पर ही रोक लिए गए प्रदर्शनकारी

सुरक्षा निधि में बढ़ोत्तरी और बिजली कटौती को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ता विद्युत कार्यालय का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे। लेकिन पुलिस ने बांस और बल्ली का बेरिकेट्स तैयार कर प्रदर्शनकारियों को गेट पर ही रोक लिया। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये थे। BJP gheraoed the electricity office

https://www.youtube.com/shorts/Xn9rC_U2TPg


रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!