सड़क अतरिया में दंपति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गंडई थाना क्षेत्र के ग्राम रोड अतरिया में आज तड़के एक शिक्षक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच अतरिया निवासी बाबूलाल शोरी (55 वर्ष) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51 वर्ष) की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवती गोंड (35 वर्ष) को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक दंपति के घर के सामने ही रहता था। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास की टीम ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही पूरी की और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की भी तलाश की जा रही है। इस निर्मम हत्या की खबर से पूरे अतरिया क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
The murder of a couple on the Ataria road caused a sensation in the area.
