नवनियुक्त कुलपति द्वारा संस्थापक सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में नवनियुक्त कुलपति द्वारा कुलपति डॉ. लवली शर्मा का पदभार ग्रहण करने उपरांत सर्वप्रथम दंतेश्वरी माता के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात कैम्पस-1 स्थित राजा-रानी एवं राजकुमारी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुये उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माल्यार्पण किया।
वही कुलपति द्वारा कैम्पस-1 स्थित अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास एवं कैम्पस-2 स्थित पुरूष छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। छात्र-छात्राओं से मुलाकात के दौरान कुलपति डॉ. शर्मा ने उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोई समस्या नहीं है साथ ही कुलपति ने विद्यार्थियों की अध्ययन-अध्यापन के संबंध में अध्ययन-अध्यापन एवं कक्षा में पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी ली।
छात्र-छात्राएं नवनियुक्त कुलपति से मिलकर अत्यंत खुश हुये तथा उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान अध्ययन-अध्यापन का कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। हाॅस्टल में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है।
The newly appointed Vice Chancellor expressed his gratitude to the founding members and also conducted a surprise inspection of the hostel


