Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

थाने के अंदर मचा हड़कंप: युवक ने किया ख़ुदकुशी की कोशिश, कहा मरना है और काट लिया ब्लेंड से गला

There was a commotion inside the police station: The young man tried to commit suicide, said he wanted to die and slit his throat with a blenderथाने के अंदर मचा हड़कंप: युवक ने किया ख़ुदकुशी की कोशिश, कहा मरना है और काट लिया ब्लेंड से गला
खबर शेयर करें..

थाने के अंदर मचा हड़कंप: युवक ने किया ख़ुदकुशी की कोशिश, कहा मरना है और काट लिया ब्लेंड से गला

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // राजधानी के मौदहापारा थाना में 29 मई 2025 की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के अंदर ही एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की। 25 वर्षीय सूरजनाथ योगी नाम का एक युवक ब्लेड से अपना गला रेत लिया। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना रात 8 बजे के आस-पास की है। सीसीटीवी फुटेज में युवक थाना के अंदर आते नजर आ रहा है। इस दौरान कुर्सी में बैठा एक पुलिस कर्मी उससे कुछ पूछता नजर आता है। युवक बाजू से सामने आता है और अपने पास रखे ब्लेड से अपना गला काट लेता है।

 

यह देखते ही पुलिस कर्मी तुरंत उसको पकड़ता है। लेकिन तब तक वह वारदात को अंजाम दे चुका होता है। खून बहता देख तुरंत थाना स्टाफ युवक को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाते हैं। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

युवक कुशालपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबित थाना में दाखिल होने के बाद युवक से जब पूछा जाता है कि क्या तकलीफ है तो वह कहता है कि मुझे मरना है और उसके बाद उसने अपने पास पहले से रखी ब्लेड से गला काट लेता है।

भाई ने कहा नशे का था आदि 

पुलिस के मुताबिक उसके भाई का कहना है कि सूरज नशे का आदी है और पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। परिवार वालों ने उसे दो-तीन बार नौकरी दिलाई, लेकिन झगड़े के कारण उसने नौकरी छोड़ दी।

देखें CCTV फुटेज..

There was a commotion inside the police station: The young man tried to commit suicide, said he wanted to die and slit his throat with a blender




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!