तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड्स सोपान शिविर का हुआ आयोजन..पत्रकार ओमकेश का हुआ सम्मान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डाक्टर सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के आदेशानुसार जिला आयुक्त स्काउट लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार डडसेना, स्काउट सचिव केके वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा के आदेशानुसार एवं विकासखंड स्काउट गाइड्स सचिव सुश्री पोर्णिमा नेताम के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड्स द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन सेजेस साल्हेवारा प्रांगण में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर संध्या कालीन कैम्प फायर शिविर में सम्मानीय अतिथि गिरेंद्र सुधाकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान, विकासखंड स्रोत समन्वयक जयंत शर्मा के द्वारा मोमबत्ती प्रज्वलित कर शिविर ज्वाल एवं गीत के साथ शुभारम्भ किया गया।
सभी रात्रि भोज पश्चात् रात्रिकालीन कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। द्वितीय दिवस प्रातः कालीन बेला पर बच्चों को चाय नाश्ता उसके बाद स्काउट ट्रेनरो के द्वारा बारी-बारी से बच्चों का कक्षा लिया गया भोजन अवकाश पश्चात् बच्चों का टेस्ट एवं रात्रिभोज बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी।
तीसरी दिवस प्रातः सर्व धर्म प्रार्थना किया गया चुंकि बच्चों को समय पर सकुशल गन्तव्य की ओर प्रस्थान करने हेतु समापन कार्यक्रम किया गया जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक जयंत शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ।
समापन समारोह में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के करकमलो से सभी प्राचार्यो, संकुल समन्वयको, स्काउट सचिव एवं सभी ट्रेनरो को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्काउट गाइड्स के पुरे टीम के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी स्काउट गाइड्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,
उक्त कार्यक्रम में वनाँचल क्षेत्र साल्हेवारा के समस्त प्राचार्यगण बहादुर सिंह खुशरो, विनीतदास प्राचार्य सेजेस साल्हेवारा, दशरथ पटेल जी रामपुर, भगवानी प्रसाद धुर्वे आमगांव, बलराम कोमरे कोपरो, तुकाराम वर्मा बकरकट्टा, उमाशंकर कुम्हारवाड़ा, शत्रुहन साहू नचनिया, दयाल धुर्वे सरईपतेरा, गिरधारी वर्मा व्याख्याता, संकुल समन्वयक मनोज मरकाम रामपुर, शिवकुमार खुशरो आमगांव , परमेश्वर कौशिक साल्हेवारा , धनीराम डडसेना कोपरो, नीरज कंवर नचनिया, smdc अध्यक्ष गगन अग्रवाल, सरपंच संतोष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन से सम्पन्न हुआ।
शिक्षा विभाग से सम्मानित हुए पत्रकार ओमकेश पांडेय ब्लॉक के अधिकारी ने किया सम्मान
उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में क्षेत्र के समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको के आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा साल्हेवारा क्षेत्र के पत्रकार ओमकेश पांडेय को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।