अवंती विद्या मंदिर पिपलाकछार की शिक्षिका वेदकुमारी साहू को मिला सशक्त सम्मान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// पांडादाह खम्हारडीह के अवंती विद्या मंदिर पिपलाकछार कि शिक्षिका श्रीमती वेदकुमारी साहू को रायपुर वृदांवन हॉल में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा सशक्त नारी सम्मान से नवाजा गया।
यह सम्मान रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल के करकमलों से सम्मान शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में दिया गया।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा, डॉक्टर निधि चंद्राकर, छत्तीसगढ़ के फिल्म अभिनेत्री श्रीमती जागेश्वरी मड़रिया मेश्राम एवं उडान नई दिशा सुनीता शर्मा साथ ही संस्था के संरक्षक परस राम साहू (से.नि.शिक्षक) महासचिव मधु देवांगन, अध्यक्ष मीना भारद्वाज, संस्थापक संजय कुमार मैथिल व समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
