चुनाव में जुबानी जंग : कांग्रेस प्रत्याशी निखिल के बयान..भाजपा प्रत्याशी मधु ने पलटवार.. फिर शहर से माफी भी मांगी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान के लिए महज तीन दिन शेष रह गए हैं। शहर में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। हर वार्ड में चुनावी सभाएं हो रहीं हैं तो वहीं इस चुनावी महासंग्राम में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी जीत ही होड़ में जुबानी तीर छोड़ रहे हैं। सभाओं में सार्वजनिक रूप से इनके बिगड़े बोल मतदाताओं के लिए हैरान कर देने वाले हैं। एक सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशाी निखिल द्विवेदी ने कह दिया कि अगर मैं महापौर बनता हूं और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विकास में बाधा अटकाएंगे तो उन्हें राजनांदगांव मेें घुसने नहीं दूंगा।

निखिल के इस बयान का पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने एक मंच से माँ से जुड़े व दूध पीने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। चुनावी सरगर्मी के बीच दोनों प्रत्याशियों की ओर से दिए गए बयान से राजनांदगांव का सियासी पारा चढ़ गया है।
राजनीति से जुड़े बयान.. ले गए माँ तक
कांग्रेस प्रत्याशी निखिल ने बयान के बाद यह कहा- मैंने राजनीतिक रूप से कहा कि जनता का काम नहीं होगा तो डॉ. रमन सिंह को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। लेकिन आप अमर्यादित थे और आज भी हैं। जवाब में राजनीति से परे आपने मेरी माँ और मेरे दूध पर जो बयान दिया है तो संस्कारधानी को कलंकित करने वाली है। ये आपका अहंकार है, ये भाजपा के पैसों का अहंकार है, लेकिन राजनांदगांव की एक-एक जनता ने अपनी मांँ का दूध पिया है और वहीं जनता आपको एक माँ के बेइज्जती करने का सबक सिखाएगी। और आप मेरी माँ की दूध की ताकत पर जो उंगली उठा रहे हैं, मधुसूदन यादव जी तो सुनिए ये मेरी मां की दूध की ही ताकत है जो 17 साल में बाप का साया सिर से उठ जाने के बाद भी मेरी माँ ने मुझे खड़ा किया। इस लायक बनाया कि मैं जनता की सेवा कर सकूं। शहर की हर माँ का आशीर्वाद मेरे साथ है, जिसकी ताकत आपको आगामी 15 फरवरी को देखने मिल जाएगा। निखिल ने कहा कि मैंने कोरोना काल में लोगों की सेवा की है। शहर के लोग इस बात को जानते हैं पर भाजपा प्रत्याशी माँ के दूध से जुड़ा बयान देकर मर्यादा भूल चुके हैं। पूरे शहर की माताएं और बहनें मुझे आशीर्वाद दे रहीं हैं। उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा हूं।
BJP प्रत्याशी मधुसूदन ने सफाई देते कहा किसी की भावना को आहत करना नहीं था उद्देश्य
भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन ने बयान पर सफाई दी- सबसे पहले मैं राजनांदगांव की माताओं-बहनों को प्रणाम करता हूं। बहुत छोटे से मोहल्ले, बेहद साधारण घर और कठिन परिस्थितियों के बाद मैं यहां तक पहुंचा हूँ। माँ-बाप की मेहनत और पालन-पोषण क्या होता है, यह मैं समझता हूं, मैंने अपने भाषण में भावावेश में यदि कुछ भी अनुचित कह दिया हूँ तो सभी माताओं-बहनों से हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूँ। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को भावनाओं को आहत करना नहीं था। फिर भी मैं मानता हूं कि हमें अपनी विनम्रता नहीं छोड़नी चाहिए। दरअसल राजनांदगांव की जनता के लिए डॉ. रमन सिंह एक पालक की तरह हैं और अपने ही पिता तुल्य व्यक्ति के शहर प्रवेश को लेकर चुनौती दी जाए तो मन दुखी होता है। बस इसी भावावेश में मैंने प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी। यह संस्कारधानी का स्वभाव रहा है कि यहाँ रिश्तों और समान के बीच कभी राजनीति को आड़े नहीं आने दिया गया। यह शहर पंडित किशोरी लाल शुक्ल, पं. शिवकुमार शास्त्री, लीलाराम भोजवानी, ठाकुर दरबार सिंह, विद्याभूषण ठाकुर, मदन तिवारी, फ्रांसिस, बलबीर खनूजा, उदय मुदलियार, विजय पांडे, शोभा सोनी जैसे कई लोकप्रिय नेताओं से समृद्ध रहा है।
Verbal war in elections: Congress candidate Nikhil’s statement..BJP candidate Madhu hits back..then also apologized to the city
