Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

accident
file pic
खबर शेयर करें..

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// बीती मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।

आरोपी चालक ने रविवार को सुरगी चौकी में ट्रक को खड़े कर डोंगरगढ़ थाना में सरेंडर किया है। पुलिस के अनुसार डोंगरगढ़ के चमगेड़ी पारा निवासी 17 वर्षीय युवक सुभाष वर्मा पिता संतोष वर्मा शनिवार रात करीब 7 बजे बाइक में सवार होकर पुराना बस स्टैंड की ओर जा रहा था। खैरागढ़ मार्ग में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सुभाष वर्मा को रौंद कर मौके से फरार हो गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

बताया जा रहा है कि आरोपी चालक रविवार को ट्रक को सुरगी चौकी में खड़े कर डोंगरगढ़ थाना पहुंच सरेंडर कर दिया है। 

बाइक नंबर से हुई मृतक की पहचान

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सुभाष ट्रक के पीछ पहिया में आ गया और बुरी तरह कुचल गया। मृतक सुभाष के बुरी तरह के कुचल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाइक के नंबर से उसकी पहचान हुई।accident

पुलिस को मृतक सुभाष की शिनाख्ती के लिए उसके परिजनों को मौके पर बुलाना पड़ा। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस मर्ग कायम कर उसकी तलाश में जुटी थी।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!