Breaking
Tue. Jan 7th, 2025

WTC Final: भारत ने 10 साल बाद गंवाई सीरीज..भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घुटने टेक दिए

Cricket
खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7  सिडनी//  जिस बात का डर था वही हुआ। बिना नियमित कप्तान रोहित शर्मा के भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घुटने टेक दिए। तेज गेंदबाज कप्तान जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उसे 6 विकेट से करारी हार मिली और इसके साथ ही उसका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के खिताबी मुकाबले में पहुंचने का सपना भी टूट गया। Indian team

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद 3-1 से जीतते हुए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में भिड़ेगी। जसप्रीत बुमराह को 32 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। WTC Final

विज्ञापन..

जसप्रीत बुमराह के बिना भारत दिखा मजबूर

WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने चोटिल भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 3 विकेट चटकाकर प्रभावित किया, लेकिन मेजबान टीम के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी और भारतीय गेंदबाजों का कोई खास असर नहीं दिखा। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वनडे विश्व कप और WTC फाइनल की तरह ट्रेविस हेड ने 38 गेंदों में 4 चौके के दम पर नाबाद 34 रन की पारी खेली, जबकि ब्यू वेबस्टर ने 34 गेंदों में 6 चौके के दम पर नाबाद 39 रन ठोकते हुए भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। Indian Cricket team 

मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा कंगारुओं को बांध नहीं सके

WTC Final : भारतीय गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में तीन विकेट जरूर लिए लेकिन छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने कई ढीली गेंदें फेंकी। मोहम्मद सिराज ने लगातार पैड पर गेंदबाजी की जिससे मेजबान टीम ने आसानी से रन बनाए। कोंस्टास ने आक्रामक रुख अपनाया और कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन इसके बाद कृष्णा की गेंद पर मिड ऑफ पर वाशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे। कृष्णा ने इसके बाद अपनी लाइन और लेंथ से लाबुशेन को चौंका दिया जिन्होंने गली में जायसवाल को आसान कैच थमाया। स्मिथ जब 10 हजार टेस्ट रन से सिर्फ एक रन दूर थे तब कृष्णा की गेंद पर गली में जायसवाल ने उनका शानदार कैच लपका।Cricket WTC Final: भारत ने 10 साल बाद गंवाई सीरीज..भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घुटने टेक दिए

3 विकेट जल्दी गिरे, लेकिन बुमराह का नहीं होना खल गया

WTC Final : इस तरह से कृष्णा ने सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (22), मार्नस लाबुशेन (06) और स्टीव स्मिथ (04) को जल्दी-जल्दी आउट किया लेकिन पीठ में जकड़न के कारण बुमराह की अनुपस्थिति का भारत को नुकसान हुआ। टीम के पास तीसरा विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के उपलब्ध नहीं था। नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को इस्तेमाल किया गया, लेकिन भारतीय टीम बुरी तरह से घुटने टेकती नजर आई। भारत इससे पहले 2014 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारी थी। उसके बाद से लगातार उसने 4 बार सीरीज अपने नाम की, जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर उसने इतिहास रचा था। Indian Cricket team 

भारत की पारी 157 रनों पर सिमट गई थी

WTC Final : इससे पहले स्कॉट बोलैंड (45 रन पर छह विकेट) और कप्तान पैट कमिंस (44 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में भारत को 39.5 ओवर में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर दिया। अगर ऋषभ पंत के 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 22 रन को निकाल दिया जाए तो अन्य 9 खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से 74 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सिर्फ 16 रन जोड़कर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। Indian Cricket team 

WTC Final: India lost the series after 10 years..Indian team surrendered against Australia at Sydney Cricket Ground




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका