Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

अपने वाहनों में अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

अपने वाहनों में अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
खबर शेयर करें..

अपने वाहनों में अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

खबर काम की  खबर 24×7 // वाहन मालिकों को अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह सुविधा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त अधिकतम 500 रुपए देने पर पर घर बैठे मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। सभी औपचारिकता पूरी करने पर अधिकृत वेंडरों के कर्मचारी नंबर प्लेट को घर पर फ्डि करेंगे।

विज्ञापन..

यह व्यवस्था जल्द ही नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी मे. रियल मेजान इंडिया लिमिटेड और मेसर्स रोसमर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड द्वारा शुरू किया जाएगा। दोनों ही कंपनी परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क देने पर वाहन में नंबर प्लेट लगाएंगे। यह नंबर प्लेट एक अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों पर मार्च 2025 तक लगाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए विभाग द्वारा अधिकृत ऑटोमोबाइल डीलरों को कंपनी द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। High Security Number Plate

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

गौरतलब है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पारदर्शिता लाने और धोखाधड़ी कम करने के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट की शुरुआत 1 अप्रैल 2019 को की गई थी। सरकार ने सभी वाह‌नों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगाना आवश्यक कर दिया है। High Security Number Plate

रायपुर जिले के लिए सीजी 04 से लेकर गौरेला-पेंडा- मरवाही के लिए सीजी 31 आरटीओ द्वारा कोड जारी किया गया है। वाहन मालिक अपने जिले के समीपस्थ डीलर के पास जाकर नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त 100 रुपए हर इंस्टालेशन के देना होगा। बता दें कि नंबर प्लेट लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ वाहन मालिक का मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने पर पहले नंबर दर्ज कराना होगा।

पोर्टल में नंबर होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ गाड़ी का चेसिस नंबर भी डालना होगा। इसके बाद मोबाइल से वेरिफिकेशन होगा। बता दें कि नंबर प्लेट में एक यूनिक कोड फ्डि रहेगा। जिसमें संबंधित वाहन से जुड़ी सभी जानकारी होगी। इसे रिपिड के साथ लगाया जाएगा। ताकि इसके साथ छेड़छाड़ और प्लेट की कोडिंग को हटाया नहीं जा सकेगा। High Security Number Plate

2019 से पुराने वाहनों की बदलेंगी नंबर प्लेट

प्रदेश में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किय है। अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि प्रदेश के सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेश नंबर प्लेट लगाया जाना है। अपने वाहनों में अब घर बैठे लगवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट High Security Number Plate

Now you can get High Security Number plate installed in your Vehicles from Home




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0