जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक.. संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// आज रेस्ट हाउस खैरागढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया जिसमे खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा शामिल हुए।
इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।
बैठक में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा, आगामी कुछ दिनों में नगरी निकाय व पंचायत चुनाव होना हैं जिसके लिए क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओ को जीत दिलवाने का एक लक्ष्य और संकल्प लेकर जाने के लिए ऊर्जा भरा और कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए सक्रियता और ऊर्जा के साथ काम करने का आह्वान किया।
आयोजित बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, सभापति विप्लव साहू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, आरती महोबिया अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुलशन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष शहर भिखम चंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण आकाशदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
District Congress Committee meeting.. Discussion on organizational strength and future action plans